यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण पर हुआ मंथन

बस्ती 03 फरवरी 2021 
 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र के निर्धारण के लिए जिलाधिकारी

आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारियों को आपत्ति प्राप्त विद्यालयों के संबंध में रिपोर्ट 06 फरवरी तक देने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि छात्राओं को 05 किलोमीटर से अधिक चलकर परीक्षा देने के लिए न जाना पड़े, ऐसा केंद्र निर्धारित करें। उन्हें यथासंभव स्वकेंद्र परीक्षा केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों की जांच एसडीएम, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार ही करेंगे।
       उन्होंने कहा कि 23 प्रधानाचार्य ने बताया है कि उनके यहां क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए आवंटित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक छात्रों की संख्या को स्थानीय स्तर पर कम आवंटित किए गए स्कूलों में परीक्षा के लिए व्यवस्थित कराएं। उन्होंने बताया कि 04 विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जो संसाधनों के अभाव में परीक्षा केंद्र बनाने से असमर्थता जाहिर की है। जिलाधिकारी ने इन 04 विद्यालयों को आवंटित छात्र-छात्राओं को स्थानीय स्तर पर ही परीक्षा केंद्र में व्यवस्थित करने का निर्देश दिया है।
       जिलाधिकारी ने कहा कि कुल 120 विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें से चार ने परीक्षा कराने से असमर्थता जाहिर की है। उन्होंने 116 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए रखते हुए अन्य 29 विद्यालयों के संबंध में सभी उप

जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगा है। शासनादेश के अनुसार अभी भी 29 नए विद्यालय केंद्र बनाए जा सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि शासन द्वारा निर्धारित मानक का परीक्षण करते हुए रिपोर्ट देंगे ताकि उन्हें अंतिम रूप से परीक्षा केंद्र बनाया जा सके।
      जिला विद्यालय निरीक्षक बीएस यादव ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि पिछले वर्ष 132 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उन्होंने बताया कि एक परीक्षा केंद्र पर कम से कम 250 तथा अधिकतम 1200 परीक्षार्थी आवंटित किए जा सकते हैं। बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंद किशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनंद श्रीनेत, प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह तथा तहसील स्तरीय समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form