प्रभा वंश महाविद्द्यालय में चौरीचौरा महोत्सव सम्पन्न

 


बस्तीः 
बनकटी विकास खण्ड के मथौली में स्थित प्रभावंश महिला महाविद्यालय में शासन के निर्देशों के क्रम में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अनिल कुमार मौर्य, प्राचार्य डॉ अनीता मौर्य ने शासन की मंशा और चौरी चौरा कांड के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी। प्राचार्य डा. अनीता मौर्य ने नोडल अधिकारी के रूप में उप प्राचार्य डॉ सुनील कुमार गौतम को नामित किया।



प्राचार्य ने कहा अंग्रेजो की क्रूरता से परेशान देशभक्तों ने 05 फरवरी 1922 को चौरी चौरा पुलिस चौकी में आग लगा दी थी। 23 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। देशभक्तों पर मुकदमा चला और 19 वीर जवानों को फांसी दे दी गयी। लाश भी परिजनों को नही दी गयी। शताब्दी वर्ष के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का उत्तरदायित्व सौंपा। नोडल अधिकारी ने चौरी चौरा स्वतंत्रता संग्राम में वीर जवानों के योगदान के विषय पर चर्चा की। 

बीएड की छात्रा शालिनी पाल ने चौरी चौरा के परिप्रेक्ष्य में अपना विचार प्रस्तुत किया। मधु मिश्रा, बबीता जायसवाल, सरिता चौधरी ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासक सरोज मौर्य व सभी शिक्षक, श्रीमती श्रृंखला पाल, श्रीमती ज्योति पाल, श्रीमती नीलम गुप्ता, सुधीर मोहन त्रिपाठी, विजय कुमार यादव, श्रेया पांडे, सुनील कुशवाहा, शिखा पांडे, अखंड पाल, राजीव मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form