गोरखपुर 06 फरवरी
मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने एनेक्सी भवन सभागार में गन्ना मूल्य के भुगतान एवं पेराई की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि चीनी मिले किसानों का शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें तथा किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए प्रोत्साहित भी करें। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग, कृषि विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कमेटी 15 दिनों के अन्दर यह रिपोर्ट दे कि किन कारणों से गन्ना उत्पादन के रकबे में कमी आई है और रकबा बढ़ाने के लिए क्या प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादन में चीनी मिलों का अहम रोल है, यदि मिले समय से किसानों का भुगतान करें तो किसान प्रोत्साहित होंगे और अधिक से अधिक गन्ने की बुआई करेंगे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जल जमाव वाले क्षेत्रों में गन्ने की फसल के उत्पादन के लिए मनरेगा के अन्तर्गत क्या क्या कार्य हो सकते है उसकी पूरी रिपोर्ट दें। उन्होंने चीनी मिलों से गन्ना पर्ची, भुगतान आदि के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जल जमाव वाले क्षेत्रों में गन्ने की फसल के उत्पादन के लिए मनरेगा के अन्तर्गत क्या क्या कार्य हो सकते है उसकी पूरी रिपोर्ट दें। उन्होंने चीनी मिलों से गन्ना पर्ची, भुगतान आदि के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।