बस्ती
भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के एक राज पत्र के अनुसार यदि टोल प्लाजा पर टोल वसूल करने वाली मशीन खराब है तो आपसे टोल प्लाजा टोल शुल्क नहीं ले सकता ।राज पत्र में यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी अन्य साधन से जैसे नकद या किसी अन्य रसीद से भी तो लेने का विधान दंडनीय अपराध है ।अस्तु टोल प्लाजा पर टोल वाली मशीन फंक्शन में नहीं है तो यात्री से पथ कर वसूला नहीं जा सकता यह सूचना राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के 1 राज्य पत्र से दिल गई है