"वन विभाग की सचल टीम ने रंगे हाथ पकड़ा अवैध कटान

 



मिल्कीपुर, अयोध्या।
कुमारगंज वन रेंज के हैरिग्टनगंज क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज अवैध कटान को बंद करवाने के लिए तरह-तरह की जुगत अपना रहे हैं। वहीं वन कर्मियों की मिलीभगत से उसी तरीके से लकड़ी ठेकेदार भी अपनी जुगत अपनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

हैरिग्टनगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी मोतीगंज अंतर्गत काशीराम का पुरवा गांव से लकड़ी ठेकेदार सूबेदार ने वन विभाग की संलिप्तता के चलते 2 दिन पूर्व एक पेड़ नीम व एक पेड़ गूलर का काटकर पार कर दिया था। पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज पीयूष मोहन श्रीवास्तव को दी तो विभागीय लोगों के साथ लकड़कटों में हड़कंप मच गया। हालांकि वन कर्मियों व ठेकेदार ने मिलकर मामला हजम कर लिया। शुक्रवार को उत्तरपारा गांव में लकड़ी ठेकेदार द्वारा विशालकाय गूलर का पेड़ काटा जा रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जानकारी जिले के टॉस्क फोर्स प्रभारी रविशंकर प्रसाद को दे दी। जानकारी मिलने के बाद टास्क फोर्स प्रभारी रविशंकर प्रसाद ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो गूलर का पेड़ कटा हुआ था और लकड़ी पड़ी हुई थी। मौके पर कोई नहीं मिला। उसी के इर्द-गिर्द देखा तो जामुन के दो पेड़ जेसीबी मशीन से उखाड़ कर काटे गए थे। उस लकड़ी को भी बरामद कर लि

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form