प्रभारी मंत्री ने स्टेट क्वॉलिटी कंट्रोलर मनरेगा को बर्खास्तगी का दिया आदेश!

बस्ती/छावनी

 मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने आए 2 माह पूर्व ग्राम विकास विभाग के स्टेट क्वालिटी मॉनिटर मनरेगा विकास आधार पर उसमें आफत आगयी जब चौरी चौरा शताब्दी वर्ष का श्रीगणेश करने के लिए प्रभारी मंत्री मोती सिह छावनी में पत्रकार वार्ता कर रहे थे ,पत्रकार के प्रश्न में उनके ऊपर तमाम सवालों को उछाल कर कहा यो आए हरि भजन को ओटन लगे कपास ।

वे सबकुछ कुछ यहां से रिपोर्ट करके और लाखों रुपया लोगों से लेकर के यहां से और चंपत हो गए और पूछने पर उन्होंने कहा यह गोपनीय मामला है । मैं कोई कार्यवाही नहीं बताऊंगा उससे आहत प्रभारी मंत्री ने तुरंत प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास को फोन करके कहा क्वालिटी कंट्रोलर को जो हमारे मातहत हैं उन को बर्खास्त करने का आदेश दिया जाए । मंत्री  पत्रकारों को तीखे सवालों को जवाब देना पड़ रहा था इससे वे अपने को असहज महसूस कर रहे थे ।

 स्टेट क्वालिटी मॉनिटर मनरेगा बस्ती में कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए सर्किट हाउस में ठहरने के बजाय एक होटल में रुके थे ।3 दिन तक विकासखंड  सोनू घाट बनकटी रुधौली  ब्लाक के गांव में जाकर जांच किया था जांच के बाद उन्होंने बताया कि सारी चीजें गोपनीय है इसलिए कुछ बताना  सम्भव नही।

उनको अनुग्रहित करने के लिए ब्लाकों  8 लाख धन भी इकट्ठा कर दिया गया।इससे आहत   प्रभारी मंत्री ने तत्काल फोन करके उनको बर्खास्त करने का आदेश दिया ।जिसकी पुष्टि मंत्री के कार्यालय से पूछताछ के बाद हुई। इसी बीच में मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार उसे भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर सभी विधायक और जिला अधिकारी बस्ती भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form