योगिराज में गुंडे भाग रहे पंजाब... प्रदेश अध्यक्ष


बस्ती 19 फरवरी 2021 

बस्ती महोत्सव का शुभारम्भ पूर्व मंत्री एंव विधान परिषद के सदस्य स्वतंत्र देव सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कोरोना वारियर्स को समर्पित इस महोत्सव में बहुमूल्य विरासत रंगारंग महोत्सव को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोरोना के अंधकार को देश के मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत से प्रकाशित कर दिया। उन्होने 80 करोड़ भारतवासियों को सस्ते दर पर चावल और गेहॅू उपलब्ध कराया।
उन्होने कहा कि इस महोत्सव के अवसर पर लोक कला स्थानीय कलाकारों तथा स्थानीय विधाओं का प्रदर्शन किया जायेंगा। बस्ती की धरती आचार्य रामचन्द्र शुक्ल, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की धरती है। बस्ती का सिरका देश-विदेश में प्रसिद्ध है। उन्होने आत्मनिर्भर बस्ती, आत्मनिर्भर उ0प्र0 तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोगों का आवाह्रन किया।
उन्होने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 में बस्ती के छावनी में एक ही वृक्ष पर अंगे्रजी शासको द्वारा 500 से अधिक लोगों को फासी दी गयी थी। उन्होने कहा कि नगर है ये खाश नाम है इसका बस्ती जहाॅ पर लोगों ने देश की आजादी के लिए मरने-मिटने का काम किया है। आजादी की लड़ाई में बस्ती एक प्रमुख केन्द्र बिन्दु रहा है। उन्होने कहा कि आज छत्रपति महा शिवाजी की जयन्ती है जिनका उत्तर से दक्षिण तक साम्राज्य स्थापित था और वे सच्चे देशभक्त थे।


उन्होने भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओ का उल्लेख करते हुए कहा कि पक्का मकान, गैस सिलेण्डर, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, किसानों को सम्मान निधि, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड,, नीमकोटेड यूरिया, पेंशन, रेहड़ी लगाने वालों को स्वनिधि योजना तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया गया है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के कारण छोटे स्थान पर बस्ती महोत्सव आयोजित किया जा रहा है परन्तु इसके दिव्यता और भव्यता में कोई कमी नही होंगी। अगले वर्ष से हम पुनः जीआईसी ग्राउड में महोत्सव का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर समारोह को विधायक दयाराम चैधरी, रवि सोनकर, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, अजय सिंह, संजय प्रताप जायसवाल, महेश शुक्ला, डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया। बस्ती महोत्सव के संरक्षक

/मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने सभी का स्वागत किया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

उद्घाटन समारोह के पश्चात् गणेश वन्दना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। इसके पश्चात मानसी एण्ड ग्रुप द्वारा देवी गीत तथा सलोनी गु्रप द्वारा मयूर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आईजी अनिल कुमार राय, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्टेªट नन्द किशोर कलाल, संजय राय, सुभाष यदुवशं राय, राजेन्द्र तिवारी, जगदीश शुक्ल, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद, पंचायतीराज, नाबार्ड, मिशन शक्ति, एनआरएलएम विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके अलावा निजी क्षेत्र में विभिन्न उत्पादों, कपड़ो, फर्नीचर की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। अलग से फुड जोन बनाया गया, जहाॅ पर विभिन्न प्रकार के पकवान उपलब्ध थे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form