शादी का झांसा --और अब जेल!

 

महुली SO प्रदीप कुमार सिंह ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को भेजा जेल

         केदार नाथ दूबे


संतकबीर नगर । 
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश भदौरिया के पर्यवेक्षण में थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 313/20 धारा 376 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्त कमरुलहुदा पुत्र आलमगीर निवासी सोनहन थाना धनघटा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।बतातें चले कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादिनी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध मे वादिनी द्वारा थाना महुली पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए आज 21फरवरी को थाना महुली पुलिस द्वारा उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में उ0नि0 रामप्रवेश यादव, हे0का0 मो0 आरिफ शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form