गोरखपुर,12 फरवरी
कौटिल्य वार्ता
आज का छात्र कल का
नहीं आज का नागरिक है,इसलिए उसको भविष्य के प्रति सचेत करना सामाजिक संस्था जेसी का दायित्व बढ़ जाता है।इसी की सम्भाव्यता को ध्यानस्थ कर आज जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा एम पावर यूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थनीय आई टी एम कालेज गीडा में किया गया।
अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि छात्रों में भविष्य की तैयारियों को लेकर ,जिससे कि वह आगे भविष्य में अपने जीवन में सफल हो सके और अपने और अपने परिवार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में जेसी आलोक अग्रवाल एवं सहायक प्रशिक्षक के रूप में जैसी पुनीत अग्रवाल जी उपस्थित रहे ,जिन्होंने प्रमुख रूप से गोल सेटिंग ,लीडरशिप ,कम्युनिकेशन ,कैरियर ओरियंटेशन, और रचनात्मता पर प्रशिक्षण प्रदान किया ।
उपाध्यक्ष जेसी गौरव जालान द्वारा मुख्य प्रशिक्षक एवं सहायक प्रशिक्षक का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया ।
कालेज प्रबंधक की तरफ से डायरेक्टर एनके सिंह एवं डायरेक्टर फार्मेसी डीडी पांडा ने सभी का स्वागत करते हुए अच्छे प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी।
मुख्य प्रशिक्षक जेसी आलोक अग्रवाल जी ने प्रभावी संचार माध्यम के बारे में बताते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल करते वक्त अत्यंत सावधानी रखनी चाहिए जरा सी लापरवाही से अर्थ का अनर्थ हो जाता है संचार की आवश्यक तत्वों को मुख्य रूप से इंगित करते हुए उन्होंने बताया कि जो कुछ भी आपको कहना है उस विषय वस्तु की प्रारंभिक तैयारी अवश्य करें, जब भी संदेश दें तो ध्यान दें आपके संदेश पूर्ण रूप से सुद्ध हो,सारगर्भित हो , संक्षिप्त एवम समयानुकूल हो, और उसमें पुर्ण रूप से सत्यता हो,कार्यक्रम के अंत मे सचिव जेसी आयुष गर्ग के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी आकाश अग्रवाल ने दीहै।
इस ट्रेनिग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेसी हिमांशु अग्रवाल, जेसी नवीन पालड़ीवाल, जेसी संजीव श्रीवास्तव, जेसी अनुज अग्रवाल इत्यदि उपस्तिथ रहे।