पंचायत चुनाव व बोर्ड की तिथि की टकराहट में सरकारी भवन व महाविद्द्यालय भी बन सकते है मतदान केंद्र

 बस्ती*

उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और बोर्ड एग्‍जाम की तारीखों के टकराव के चलते राज्‍य चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला ल‍िया है. आयोग ने तय क‍िया है क‍ि ब्‍लॉक मुख्‍यालय पर‍िसर ही नहीं बल्‍क‍ि उस व‍िकास खंड स्‍थित क‍िसी ड‍िग्री कॉलेज या अन्‍य सरकार भवन को भी मतगणना केन्‍द्र बनाया जा सकता है.*


*राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरि‍ये लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, झांसी, आजमगढ़ गोरखपुर वाराणसी और देवीपाटन मंडल के 35 जनपदों की समीक्षा हुई. जनपदों को एक जनपद में एक चरण में चुनाव कराए जाने की तैयारी के निर्देश जारी क‍िए गए. इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग ने चुनाव में उपयोग होने वाली सामग्री प्रपत्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश द‍िए हैं और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थलों की मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता की समीक्षा के आदेश द‍िए हैं*

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form