विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरी

 




जौनपुर।
 केराकत कोतवाली क्षेत्र के तेजपुर स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर बीती रात चहारदीवारी फादकर परिसर में घुसे चोरों ने छठी बार चोरी को अंजाम दिया। ऑफिस के दरवाजे को   तोड़कर   रखी गोदरेज की आलमारी को तरह तोड़ दिया। आलमारी में रखे विद्यालय के स्टेपलाइजर व चाभियों का गुच्छा उठा ले गये।   रसोई घर का ताला तोड़ मिड डे मील के सभी बर्तन उठा ले गये । चोरो ने स्टोर रूम का भी ताला तोड़ दिया। 
जब सुबह 8.45 मिनट पर प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का ताला व दरवाजा टूटा देख अवाक रह गए। चोरी की सूचना विद्यालय के हेडमास्टर धीरज सिंह कश्यप ने पुलिस को सूचना दे दिया है।   मौका मुआयना करने पहुँचे उपनिरीक्षक अजय शर्मा ने चोरी गये सामानों के बारे में जानकारी जुटाया। विद्यालय पर लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न किये जाने से चोरों के हौसले बुलन्द है।  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form