बस्ती 27 फरवरी 2021
जिले में 01 अप्रैल से गेहॅू खरीद करने के लिए 84 क्रय केन्द्र खोले गये है, जिसमें खाद्य विभाग का 14, पीसीएफ का 51, यू0पी0पी0सी0यू0 का 17 तथा कृषि उत्पादन मण्डी समिति एंव भारतीय खाद्य निगम के 1-1 केन्द्र खोले गये है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि ब्लाक सदर मे मण्डी समिति, पाण्डेय बाजार, कटरा बुजुर्ग, भरौली बाबू, जिगिना, बरहपुर, साॅउघाट में मण्डी समिति, बायपोखर, देवरियामाफी, मझौआमीर, बेलभरिया, गन्धरिया गजराज, बनकटी में भैंसापाडे, सजनाखोर, मुण्डेरवा, बोकनार शोभनापार, पकड़ीचन्दा, खोरिया बसौढी, चित्राखोर, बघाड़ी, मथौली, हल्लौर, कुदरहाॅ में कुदरहाॅ, जगरनाथपुर, लालगंज, परमेश्वरपुर पिपरपाती, छरदही, गाना गायघाट, बिरतिया, बहादुरपुर में कुशौरा बाजार, कलवारी, संघकलवारी, संघ बेईली, भीतनजोत, कथवलिया में क्रय केन्द्र खोले गये है।
इसी प्रकार ब्लाक सल्टौआ में सल्टौआ, सोनहा, कोठिला, जिनवाॅ, एट जिनव, दसिया, टिनिच, पचानू, पिपराजब्ती, कर्मापाठक, रामनगर में रामनगर, असनहरा, आदमपुर, दरियापुर, तेनुआ असनहरा, मोहम्मद नगर, रूधौली में रूधौली, कोहरा, जोधीजोत, महुआर, बासखोय, हर्रैया में हर्रैया, हसीनाबाद, पुरौनाखाश, सहशराव, संग्रामपुर, कप्तानगंज में कप्तानगंज, विशुनपुर, महराजगंज, अहिरौलिया, गोटवा, गौर में गौर, बभनान, कटकवाॅ, विक्रमजोत में विक्रमजोत, अमोढा, कवलपुर, गुण्डाकुॅवर, आनन्दपुर रूपगढ, सुकरौली पाण्डेय, साडंपुर दुबौली तथा परशुरामपुर में परशुरामपुर, ठाकुरपुर, हरिगाॅव, खम्हरिया, दुखेडी तथा दुबौलिया में दुबौलिया बरसाव महुआडांड तथा लारा में क्रय केन्द्र खोले गये है।