बस्ती 06 फरवरी
फरवरी को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत कुल 08 स्थायी तथा संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये स्थायी कर्मचारियों में 02, संविदा/आउटसोर्सिंग के 06 कर्मचारी है।
स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी मरवटिया में 01 कर्मचारी एम.ओ. डाॅ0 बृजेश कुमार चौहान तथा गौर में 01 कर्मचारी ए.आर.ओ. प्रेम कृष्ण शर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में 01 कर्मचारी आयुष्मान मित्र साधना अग्रहरि, गौर में 01 कर्मचारी एस.टी.एल.एस. अशरफ अली, मरवटिया में 02 कर्मचारी एल.एम.ओ.आर.बी.एस.के. डाॅ0 स्मिता एवं आयुष्मान मित्र विकास कुमार चौधरी तथा विक्रमजोत में 02 कर्मचारी ए.एन.एम. सुमन देवी एवं आयुष्मान मित्र शिव कुमार ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये .