45 साल के आदमी को 60 साल का दिखाना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को भारी पड़ा।

 


बस्ती 02 फरवरी 
 45 साल के आदमी को 60 साल का दिखाना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को भारी पड़ा। तहसील दिवस भानपुर में इसकी शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बीडीओ तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल सिंह से पूछ-ताछ कर उसको निलंबित करने का निर्देश दिया है।
रामनगर ब्लाक के शिकायतकर्ता रामसेवक निवासी ग्राम बरगदवाॅ ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं उनके मुंशी से मिलीभगत करके प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए उसे अपात्र कर दिया। उसने बताया कि सचिव ने रिपोर्ट में उम्र 60 साल लिख दिया तथा दो कमरे का मकान होने की रिपोर्ट दिया है, जबकि उसके पास कोई मकान नही है। इसके कारण से प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सका।

जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास के आवंटन में विशेष सर्तकता बरते तथा स्वयं भी पात्रता के बारे में जाॅच करें।

उन्होने समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। तहसील भानपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान शिकायतकर्ता को भी सुनें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने शिकायतों की सुनवाई कर उनके

निस्तारण का निर्देश दिया।

उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत ने बताया कि तहसील दिवस में कुल 131 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 23 का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान का संचालन तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर पीडी आरपी सिंह, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, राकेश कुमार, राम नगीना यादव, उदय प्रकाश पासवान, डाॅ0 राजेश कुमार, अनिल राय, रमन मिश्र, इन्द्रपाल सिंह, सीओ शक्ति सिंह, एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोटेशन मोबाइल वैन का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि संस्थाओं एंव संगठनों के अनुरोध पर यह वैन मौके पर जाकर ब्लड लेने का काम करती है। इस अवसर पर डाॅ0 दीपक,  काउन्सलर कीर्ति आनन्द, अंजू सिंह, एल0टी0 मो0 इमरान, राजू उपस्थित रहें। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील में स्थापित महिला डेस्क का भी निरीक्षण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form