25 लाख के पुराने नोट के साथ 11 को दबोचा

 




जौनपुर। जिले के चन्दवक थाने की पुलिस ने 11 अभियुक्तों को दबोचकर 25 लाख के पुराने नोट और असलहा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि   थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर छावनी तिराहा  ग्राम बरामनपुर के पास से अभियुक्त बृजेश यादव उर्फ वालिस्टर पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी इनायतपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ,   रविशंकर पाठक पुत्र कृपाशंकर पाठक निवासी रावल थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर , वेचन राजभर पुत्र जीउत राजभर निवासी बुड्ढनपुर थाना सादात जनपद गाजीपुर , प्रदीप कुमार पुत्र श्याम नरायन राय निवासी नसरतपुर धिरजी  थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर , राहुल कुमार पुत्र रमेश प्रसाद निवासी अलीपुर मदरा   थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर ,  धर्मेन्द्र कुमार पुत्र   लाल चन्द्र राम निवासी   हुसैनपुर थाना कोतवाली गाजीपुर , प्रवीण कुमार सिह पुत्र प्रेम शंकर सिह निवासी हिंगतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली , अनिल सिह पुत्र   रघुनाथ सिंह निवासी वरामनपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, सुरेश कुमार मिश्र पुत्र स्व0 राम सकल नरायन मिश्र निवासी रामापुर हथिपार थाना वडागांव जनपद वाराणसी , कमलेश पाण्डेय पुत्र स्व0 पारशनाथ पाण्डेय निवासी औढे थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी तथा. रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी नसरतपुर धिरजी थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर को   गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुल पच्चीस लाख रुपये के पुराने नोट व एक   पिस्टल  ,एक  देशी तमंचा   16  एटीएम कार्ड बरामद हुआ। वे उक्त पैसे को बदलने के फिराक मे थे एवं एटीएम कार्ड का प्रयोग स्थान बदलकर सीधे साधे लोगों से  एटीएम कार्ड से पैसा निकालते समय धोखधड़ी से एटीएम बदलने कार्यकरते  करते है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form