बस्ती 26 फरवरी 2021
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में दुकानों, ईट भट्ठा, होटल, ढाबा तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लाइसेंस की जांच करने तथा लाइसेंस न पाए जाने पर उनका चालान किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों पर लाइसेंस शुल्क के बराबर ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके पूर्व उन्हें नोटिस देकर लाइसेंस बनवाने का एक अवसर दिया जाएगा। उन्होंने जिला पंचायत की राजस्व वसूली का लक्ष्य 1.5 करोड़ से बढ़ाकर 02 करोड़ कर दिया है। इसके पूर्व जिला पंचायत प्रशासक का कार्यभार ग्रहण करते समय उन्होंने तत्कालीन लक्ष्य 1.08 करोड़ को बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपए किया था। जिला पंचायत के कर्मचारियों ने अब तक 1.48 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 31 मार्च 2021 तक 02 करोड़ रुपए राजस्व वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत की संपत्तियों में अवैध रूप से रह रहे लोगों से उसे खाली कराने का भी निर्देश दिया है।
उन्होंने जिला पंचायत के लोहिया मार्केट में बनने वाली 72 दुकानों की स्थिति की समीक्षा किया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्रा ने बताया कि 10 लाख से अधिक लागत होने के कारण इसका तकनीकी स्वीकृति लखनऊ से प्राप्त करने हेतु स्टीमेट प्रेषित किया गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। समीक्षा बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्र तथा एसडीएम भानपुर आनंद श्रीनेत भी उपस्थित रहे।