गोरखपुर को अभ्यारण्य समझने वालों की अब खैर नहीं,1462 हिस्ट्री शीटर गोरखपर में

 


गोरखपर

गोरखपर को अपराध का अभ्यारण्य समझने वालों की अब खैर नही

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन कांड में आरोपित डॉ. कफील खान समेत 81 नए बदमाशों और दबंगों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। अब ये लोग आजीवन पुलिस की निगरानी के दायरे में आ गए हैं। ये जिस इलाके के रहने वाले हैं, वहां की थाना पुलिस इनकी निगरानी करेगी। गोरखपुर में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 1,462 के करीब है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बदमाशों पर सख्ती के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने का सिलसिला जारी है। आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा होगा।

70 पर गैंगेस्टर, 300 पर गुंडा एक्ट
बदमाशों पर शिकंजा कसने के क्रम में 70 बदमाशों को पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। वहीं 300 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई हुई। इसके अलावा जमानत पर छूटे बदमाशों की लगातार निगरानी की जा रही है। पंचायत चुनाव को देखते हुए अब हर गांव में बदमाशों को चिन्हित करने का भी अभियान शुरू हो गया है।

गुरु गोरखनाथ की शांत नगरी को अशांत करने वालो परगुंडा एक्ट की कार्यवाई वस्तुतः सराहनीय कदम है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form