0विद्युत बिलो का भुगतान सरकारी विभाग समय से करें

 


बस्ती 12 फरवर
मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने सभी जनपद स्तरीय कार्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण करें। वहाॅ कार्यालय का रख-रखाव ठीक रखें तथा योजनाओं की समीक्षा करके उनको गति प्रदान करें। मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतांे का समयबद्ध निरस्तारण करें तथा सुनिश्चित करे कि जनपद स्तरी

य कार्यालय से भी इनका समय से निस्तारण किया जाय। कोई भी शिकायत 15 दिन से अधिक लम्बित न रहें और डिफाल्टर श्रेणी में न आये।

उन्होने निर्देश दिया कि विद्युत बकाये की धनराशि का भुगतान कराये। सुनिश्चित करे कि प्रत्येक माह बिल का भुगतान किया जाय। यदि धन उपलब्ध नही है तो इसके लिए विभाग को मांग पत्र भेजवाये।
उन्होने निर्देश दिया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए गाॅव में कैम्प आयोजित किए जाय। साथ ही क्लेम भरवाने पर भी ध्यान दिया जाय ताकि आयुष्मान मित्रों का समय से मानदेय का भुगतान किया जा सकें। उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने के लिए गाॅव में कैम्प आयोजित करने के पूर्व लाभार्थियों का सूची तैयार किया जाय तथा आशा उन्हें कैम्प तक लाने का काम करें।
समीक्षा में उन्होने पाया कि एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों का आशा द्वारा संतकबीर नगर में 21 प्रतिशत और सिद्धार्थ नगर में 20 प्रतिशत फालोअप किया जा रहा है। कम वजन के बच्चों की पहचान सिद्धार्थनगर में मात्र 13 प्रतिशत किया गया है। प्रशिक्षित आशा द्वारा नवजात के घर भ्रमण बस्ती में 82, सिद्धार्थनगर में 87 प्रतिशत है। मण्डलायुक्त ने इसको बढाने का निर्देश दिया है।
उन्होने निर्देश दिया कि जिलों में गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए गोशालाओं को सुदृढ किया जाय। प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर या बड़े गाॅव में भूमि उपलब्ध कराकर स्थायी तथा अस्थायी गोआश्रय स्थल बनाये। इसके अलावा छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में रखने की व्यवस्था करें। दुधारू पशुओं को नजदीक के लोगों को सुपुर्दगी में दे। ऐसे लोगों को पशुओ के खान-पान के लिए 900 रू0 प्रतिमाह दिये जाते है।
मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि कन्या सुंमगला योजना के तहत 2697 लाभार्थियों को रू0 682039 उनके खाते में अन्तरित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक लाभार्थी 2060 बस्ती के है। उन्होने सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना, पेंशन योजनाओं की समीक्षा किया।
कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि जिले में रोजगार समिति के नियमित बैठक आयोजित की जाय तथा रोजागार प्राप्त करने वालों का विवरण सेवा योजन पोर्टल पर दर्ज कराया जाय। समीक्षा में उन्होने पाया कि 3777 लोगों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें 3546 सेवायोजित किए गये।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने किया। बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, दिव्या मित्तल, दीपक मीना, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पुलकित गर्ग, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सीके शाही, पशुपालन डाॅ0 आरके नायक, प्रबन्धक सेतु निगम अशोक कुमार सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form