"वन कर्मियों की मिलीभगत से लकड़ कट हरे भरे बागों को कर रहे वीरान

 


मिल्कीपुर, अयोध्या।

 कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत बसवार कलां गांव में वन कर्मियों की मिलीभगत से आधा दर्जन आम एवं महुआ के हरे पेड़ों को काटकर लकड़ कट्टों ने पार कर दिया है। जानकारी मिलते ही कुमारगंज वन क्षेत्राधिकारी सहित विभागीय उच्चाधिकारी हरकत में तो आए किंतु विभागीय कर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। अवैध कटान कराने के आरोपी बाग मालिक एवं लकड़ी ठेकेदार के विरुद्ध शिकायतों के बावजूद भी विभाग की ओर से कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं कराई जा सकी है।

   बताया गया कि कुमारगंज रेंज अंतर्गत इनायतनगर थाना क्षेत्र के बसवार कलां गांव निवासी राम अजोंर राय की मृत्यु हो चुकी है। उनकी मृत्यु के उपरांत उनके भांजे दुर्गा प्रसाद राय निवासी पंडितपुर थाना रौनाही को उनकी संपत्ति प्राप्त हुई है। 
बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रसाद राय द्वारा बीते एक पखवाड़े के अंदर आधा दर्जन से अधिक आम एवं महुए के विशालकाय पेड़ों को इनायत नगर थाना क्षेत्र  अंतर्गत मेंहदौना गांव निवासी मन्नू ठेकेदार के हाथ भेज दिया था। हरे-भरे विशालकाय पेड़ों पर पेड़ मालिक एवं लकड़ कट्टों द्वारा बिना वन विभाग से कटान का परमिट जारी कराए कुमारगंज वन रेंज कर्मियों की मिलीभगत से आरा चलवा दिया गया। कुमारगंज वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी जो भी वन कर्मी दोषी हैं। उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form