"राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

 

"

मिल्कीपुर, अयोध्या।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित कई शिक्षण संस्थानों सहित थानों एवं तहसील के कार्यालय पर तहसील कर्मियों सहित पुलिसकर्मियों को भी मतदाता शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने थाने में मौजूद फरियादियों, सिपाहियों तथा उप निरीक्षकों को मतदाता शपथ दिलाई। इसी क्रम में मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित रामफेर शिवफेर स्नातकोत्तर महाविद्यालय निमडी़ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा महाविद्यालय को मिल्कीपुर तहसील के मतदाता दिवस समारोह का प्रतिनिधित्व करने का दायित्व सौंपा था। कार्यक्रम का शुभारंभ मिल्कीपुर तहसीलदार अरविन्द त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गृहविज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के अनेक छात्र/छात्राओं ने नाटक, गीत विचार एवं भाषण आदि के माध्यम से मतदाताओं को बहुत ही प्रभावी तरीके से जागरूक किया।
    कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसको तहसीलदार मिल्कीपुर अरविंद त्रिपाठी व महाविद्यालय के प्रबंधक डा. राम सरदार यादव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर नाथ यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। समारोह को संबोधित करते तहसीलदार ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को
प्रेरित किया। कार्यक्रम के अतं में प्राचार्य डॉ अमर नाथ यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form