बस्ती।
एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर पुलिस के हत्थे चढ़े 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य।बड़े प्रयास के बाद इन ठगों को कोतवाल रामपाल यादव की टीम ने गिरफ्तार किया।
कोतवाल रामपाल यादव, निरीक्षक कपिल मुनि सिंह , जितेंद्र यादव, मृत्युंजय पाठक की संयुक्त टीम ने ठगों को किया गिरफ्तार।
करोड़ो रुपये की ठगी करने वाले 25-25 हजार रूपये के इनामिया अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त के इनामिया तनमय मित्रा को कोलकाता से और अभियुक्त विकास हवलादार को कचहरी चौराहा बस्ती के पास से किया गिरफ्तार।
बस्ती जिले के लोगो के साथ इन लोगो ने किया था 15 करोड़ रुपये के ऊपर की ठगी। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सर्विलांस टीम के हिन्दे आजाद कोतवाली पुलिस के हरेन्द्र यादव , शिव प्रसाद गौड ,महिला आरक्षी संध्या कन्नौजिया रही शामिल।आज पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने ऊक्त बातें कहीं।