सैनिक केंटीन, आदि केलिए जिला प्रशासन सैनिक अधिकारियों को भेजेगा प्रस्ताव

 


बस्ती 28 जनवरी 
सैनिक बन्धु समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी अभय कुुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार मंे सम्पन्न हुयी। उन्होने भूतपूर्व सैनिको को आश्वस्त किया है कि जिले में कैन्टीन खोलने, मोबाइल कैन्टीन संचालित करने या लधु कैन्टीन स्थापित करने संबंधी उनकी मांग सेना के उच्चाधिकारियों को भेजी जायेंगी। इसके अलावा यहाॅ पर भूतपूर्व सैनिको के समुचित इलाज के लिए ईएचएस हास्पिटल स्थापित करने के लिए भी उच्चाधिकारियों को संस्तुति भेजी जायेंगी। बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल विजय कुमार ने किया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक भूमि संबंधी या अन्य विवादों के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा दूसरे एवं चैथे शनिवार को प्रत्येक थाना पर आयोजित होने वाले थाना दिवस में अपनी शिकायत/समस्या रख सकते है। यहाॅ उपस्थित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तत्परता से ऐसे मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे।
उन्होने बताया कि पचवस में पार्क बनाने के लिए 04 स्थानों पर भूमि देखी गयी है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी एक स्थल का अन्तिम रूप से चयन कर अवगत करा दें, ताकि उसे पार्क के लिए आवंटित किया जा सकें। उन्होने सभी सैनिको को आश्वस्त किया कि शासन के निर्देशानुसार शस्त्र का नवीनीकरण एवं वरासत किया जायेंगा। इस कार्य में कम से कम समय लगे इसके लिए अधिनस्थ कार्यालयों को भी निर्देशित किया जायेंगा।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण एंव वरासत दर्ज करने में शासन के निर्देशानुसार प्रक्रिया का पालन किया जाता है। बैठक मे भूतपूर्व सैनिको ने भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अपर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि न्यायालय के निर्देशानुसार राजस्व एंव पुलिस प्रशासन भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण की कार्यवाही करेंगा। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा तथा भूतपूर्व सैनिक गोपाल, विश्वनाथ पाण्डेय, दीनानाथ, नायक प्रेमजी, चन्द्रेश शुक्ला, रूप नारायण सिंह उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form