अन्तर्जनपदीय ठग, लुटेरे मुठ भेड़ में गिरफ्तार,बस्ती पुलिस की अच्छी सफलता

 बस्ती उत्तर प्रदेश 18 जनवरी 


बस्ती पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में किया गया

गिरफ्तार बस्ती पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नगर सदानन्द पाण्डेय मय टीम व प्रभारी एस0ओ0जी0 राजेश मिश्र मय टीम, प्रभारी सर्विलांस जितेन्द्र सिंह मय टीम, द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुड़ा पट्टी नहर के किनारे मुकदमा धारा 392 भा0द0वि0 थाना नगर से संबंधित अभियुक्त मंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गायघाट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में अभियुक्त मंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी व एक आरक्षी आनंद दुबे मुठभेड़ में घायल हुए । अभियुक्त मंगल सिंह को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा 1 अदद जिंदा कारतूस व 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा पुलिस पर असलहे से फायर करने व अन्य बरामदगी के आधार पर थाना नगर पर आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 08/21 धारा 307 IPC पंजीकृत किया गया ।

बताते चलें दिनांक 08.01.2021 को शाम 12.00 बजे के करीब उमाकांत भारती पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी ग्राम रौसिंहापार थाना नगर जनपद बस्ती भारतीय स्टेट बैंक शाखा नगर बाजार से सम्बद्ध ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक है ग्राहक सेवा केन्द्र के अन्दर दो अज्ञात व्यक्ति आये और बोले की मुझे पैसा जमा करना है और अचानक दोनो व्यक्तियों द्वारा असलहा निकालकर उमाकांत भारती को गन प्वांइट पर लेकर 35-40 हजार रुपया व मोबाइल भी ले गये। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नगर पर मु0अ0स0 003/2021 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form