"थाने का मेस गंदा देख भड़के डीआईजी, फॉलोवर को लगाई कड़ी फटकार

 


"

मिल्कीपुर, अयोध्या।
    पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली इनायतनगर का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के डीआईजी ने थाने के मेस के फॉलोवर को कड़ी फटकार लगायी और तत्काल साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए।

थाने के शस्त्रों के निरीक्षण के दौरान असलहे गंदे देख डीआईजी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और हर 15 दिन के अंतराल पर समस्त शस्त्रों की सफाई कराने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कार्यालय के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।

अभिलेखों का रखरखाव भी सही ढंग से किए जाने के निर्देश थाने के दीवान को दिए। डीआईजी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति, आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त किए जाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह को दिए।   
     डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि थाने के मुआयने में लगभग सब कुछ ठीक-ठाक मिला है। शस्त्रागार एवं अभिलेखों के रखरखाव में कुछ कमियां मिली हैं। जिन्हें दुरुस्त कराए जाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दे दिए गए हैं। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह की सराहना भी की। .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form