बस्ती,उत्तर,प्रदेश 10 जनवरी 2021
जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन नें हरैया एवं विक्रमजोत सीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेले में आम आदमी को स्वास्थ्य से संबंधित सभी प्रकार की जांच एवं इलाज की सुविधा निशुल्क प्राप्त होती है। उन्होंने आमजन से इस व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि फरवरी 2020 एवं मार्च में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले आयोजित किए जा रहे थे, परंतु कोविड-19 के कारण इसमें व्यवधान आया। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नए वर्ष पर इसकी शुरुआत की जा रही है। आने वाले समय में प्रत्येक रविवार को यह आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी प्रकार की जांच एवं इलाज की सुविधा निशुल्क है। उन्होंने सीएचसी के ओपीडी, डिलीवरी कक्ष, वार्ड एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। वहां उपस्थित एमओआईसी ने उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि आने वाले लोगों की कोविड-19 की व्यवस्था अलग से की गई है साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में सभी आशा एवं एएनयम को लाभार्थी को लाने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आरोग्य मेले के आयोजन के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। आने वाले लोगों के टेंपरेचर की जांच के लिए कर्मचारी तैनात करें, साथ ही सुनिश्चित करें कि सभी मास्क का प्रयोग करें तथा कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि आने वाले सभी रविवार में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सभी आमंत्रित है.
टीबी ,मलेरिया ,डेंगू ,दिमागी बुखार , एवं अन्य आवश्यक जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसका एएनयम, आशा ,आंगनवाडी कार्यकत्री के माध्यम से गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करा दें। जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने बताया कि सभी जन आरोग्य मेलों में गोद भराई तथा अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया। सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हित कर डॉक्टर से उनकी जांच कराई गई, किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई तथा उन्हें पोषण के लिए उचित सलाह भी दी गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आरोग्य मेले के आयोजन के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। आने वाले लोगों के टेंपरेचर की जांच के लिए कर्मचारी तैनात करें, साथ ही सुनिश्चित करें कि सभी मास्क का प्रयोग करें तथा कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि आने वाले सभी रविवार में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सभी आमंत्रित है.
टीबी ,मलेरिया ,डेंगू ,दिमागी बुखार , एवं अन्य आवश्यक जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसका एएनयम, आशा ,आंगनवाडी कार्यकत्री के माध्यम से गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करा दें। जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने बताया कि सभी जन आरोग्य मेलों में गोद भराई तथा अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया। सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हित कर डॉक्टर से उनकी जांच कराई गई, किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई तथा उन्हें पोषण के लिए उचित सलाह भी दी गई।