गुजरात कैडर के यूपी निवासी आईएएस का त्यागपत्र मंजूर होते ही उड़ी खबर ने यूपी में सनसनी मचा दिया!



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त आईएएस ने लिया रिटायरमेंट ले लिया। जिसको लेकर अफवाहों का बाजार गरम हो गया है। यूपी के मूल निवासी गुजरात कैडर के अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने वीआरएस ले लिया है। उनके त्यागपत्र के साथ ही उन्हें यूपी में डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकलें तेज हो गयी हैं।एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार आईएएस एके शर्मा का कार्यकाल अभी दो साल बचा था, लेकिन सोमवार को उन्होंने वीआरएस ले लिया। बताया जा रहा है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं और यूपी से राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं। 

उन्हें यूपी में डिप्टी सीएम बनाने जाने की चर्चा भी है। आईएएस एके शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के काजाखुर्द, मऊ के रहने वाले हैं। एके शर्मा को पिछले साल अप्रैल में एमएसएमई में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गुजरात में भी मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ काम किया है।एके शर्मा उन चुनिंदा अधिकारियों में से हैं, जो नरेंद्र मोदी के साथ 2001 से काम कर रहे हैं। बताते हैं कि पीएम के रूप में मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है। वहीं पूरे कार्यकाल में वे लॉ-प्रोफाइल रहे। 

उनके सभी अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध थे। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के भाजपा के नेता मुंह खोलने से कतरा रहे हैं। लेकिन आज जन्मदिन मना रहे यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से जुड़े लोग इस खबर को अफवाह बता खंडित कर रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form