समाधान दिवस:-गुडवत्ता पूर्ण निस्तारण हो समस्या का , कलक्टर बस्ती

 


बस्ती 19 जनवरी 

समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। तहसील बस्ती सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के समापन अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान शिकायतकर्ता को भी सुनें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने शिकायतों की सुनवाई कर उनके निस्तारण का निर्देश दिया।
उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने बताया कि तहसील दिवस में कुल 129 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान का संचालन तहसीलदार पवन जायसवाल ने किया। इस अवसर पर पीडी आरपी सिंह, जगदीश शुक्ल, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, राकेश कुमार, राम नगीना यादव, उदय प्रकाश पासवान, दलसिंहार यादव, डाॅ0 राजेश कुमार, अनिल राय, इन्द्रपाल सिंह, सीओ गिरीश सिंह, एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोटेशन मोबाइल वैन का निरीक्षण किया। इसके प्रभारी डाॅक्टर दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार पवन जायसवाल, भगवान तिवारी, कमलकान्त पाण्डेय, हीरालाल प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, उदभव शुक्ला, शैलेष मणि त्रिपाठी, दिनेश कुमार, अभय शंकर त्रिपाठी ने रक्तदान किया।

उन्होने बताया कि संस्थाओं एंव संगठनों के अनुरोध पर यह वैन मौके पर जाकर ब्लड लेने का काम करती है। इस अवसर पर काउन्सलर कीर्ति आनन्द, अंजू सिंह, एल0टी0 मो0 इमरान, राजू उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील में स्थापित महिला डेस्क का भी निरीक्षण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form