आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुस्तकालय टाउन क्लब में स्थापित होगा,पुस्तक अर्पण अभियान आरम्भ!

 


बस्ती 23 जनवरी 

राष्ट्र निर्माण की कुंजी शिक्षा में निहित है। किसी बड़े परिवर्तन के लिए हमें किताबों की ओर आना ही होंगा। उक्त विचार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने व्यक्त किया। वे प्राईमरी विद्यालय पिकौरा बक्स में बुक डोनेशन ड्राइव के कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मोबाइल, लैपटाप के प्रचलन से बुकरीड़िंग प्रभावित हुयी है। उन्होने कहा कि दान में प्राप्त हुयी सभी किताबों को आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पुस्तकालय टाउन हाल में रखा जायेंगा। इससे लोगों में पढने के प्रति अभिरूचि बढेगी। उन्होने कहा कि अन्य स्थानों पर भी पुस्तकालय बनाने का काम हो सकता है। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। सूचना विभाग से अमरेश कुमार तथा जगदीश प्रसाद ने सूचना विभाग की कुम्भ 2019 प्रयागराज, पं0 दीनदयाल उपाध्याय, उ0प्र0 वार्षिकी आदि किताबे भेट किया।  
इसके पूर्व शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी को उनके कैम्प कार्यालय में दृष्टिवाधित पाठको के लिए 27 बे्रल पुस्तके प्रदान किया। समारोह में आगतो के प्रति धन्यवाद देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि जिले के सभी 15 बीआरसी पुस्तक संकलन केन्द्र बनाये गये है। कोई भी व्यक्ति अपनी किताबे अपने निकट के बीआरसी पर जाकर दान कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रीती शुक्ला, प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रभावती, कुलदीप सिंह, फैजान अहमद, अर्चना श्रीवास्तव, फैशल, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, उषा देवी, साहिदा खातून, नजराना जमाल, प्रतिमा श्रीवास्तव, मंजू मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form