राम मंदिर निर्माण में सबका सहयोग

 

बस्ती

*केसरिया ध्वज थामें गाये जय कारे श्री राम के* अयोध्या में भव्य श्री राम का मंदिर बने जिसमें जन जन का सहयोग प्राप्त हो इस निमित्त 14 जनवरी से जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जा रहा है राम इस देश की आत्मा है राम जन-जन के प्राण हैं राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने ऐसा सभी भारतीयों की इच्छा है उपरोक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती नगर के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी जो गांधीनगर हनुमानगढ़ी से निकली कि प्रारंभ के अवसर पर लालजी भाई विभाग प्रचारक बस्ती ने कही इस अवसर पर सभी स्वयंसेवक रामधुन गाते हुए नगर में जन जागरण कर रहे हैं कि राम मंदिर निर्माण में हम सभी का सहयोग प्राप्त हो जिससे भव्य राम मंदिर का निर्माण हो इस अवसर पर विभाग प्रचारक लाल जी , राजीव ,दिनेश श्रीवास्तव, धर्मराज, सचिन ,आनंद सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव सहित दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form