कोरियर कर्मचारी से पौने छह लाख की लूट

 




जौनपुर 
जिले के  शाहगंज में नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहे की नोंक पर बैंक में रुपया जमा करने जा रहे कोरियर कम्पनी के कर्मचारी से पौने 6 लाख रूपया लूटकर जहां सनसनी फैला दिया वही पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए चुनौती भी पेश किया। बदमाश लूट को अंजाम देने के बाद फरार हो गये और पुलिस सांप निकल गया लकीर पीटती नजर आयी।  शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव स्थित बरदहिया बाजार के समीप ई-काम एक्सप्रेस नाम से कोरियर कम्पनी का कार्यालय है। यहां ऑनलाइन कंपनियों के सामानों की डिलेवरी होती है। कार्यालय का संचालन सुल्तानपुर जनपद के अखण्ड नगर निवासी सौरभ सिंह करते हैं। 
सोमवार की सुबह सवा दस बजे कम्पनी का कर्मचारी मो. नसीम पुत्र हबीब निवासी मियांपुर जौनपुर पांच लाख 78 हजार दो सौ रुपए बैग में रखकर आजमगढ़ मार्ग स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में जमा करने के लिए निकला था। जब वह दादर पुल पर पहुंचा कि कोल्ड स्टोरेज के समीप दो बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने कर्मचारी को असलहे से आतंकित करते हुए रुपयों से भरा बैग लूट लिया और भाग निकले।   आरोप है कि भागते समय बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग भी किया।  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी आदेश कुमार त्यागी, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, क्राइम ब्रांच की टीम ने हाथ पैर मारना शुरू किया है देखना है कि परिणाम कब सामने आता है।  .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form