मनमानी पर भड़के ठेकेदारों ने बैठक में बनाया रणनीति
बस्ती । ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक सोमवार को अध्यक्ष अमर सिंह उर्फ जय नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में ठेकेदारों की समस्याओं पर विचार करते हुये निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर 7 विन्दुओं पर समाधान न हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक में पदाधिकारियों ने मिट्टी का भुगतान प्रथम बिल से किये जाने, तारकोल को तौलकर देने के साथ ही विभागीय स्तर पर कार्य स्थल पर पहुंचाये जाने या ठेकेदारों को भराई, ढुलाई का भुगतान किये जाने, निविदा आमंत्रित करने के पूर्व टी.एस. करा लिये जाने, निविदा प्रक्रिया में टी.एस. नम्बर को जोड़कर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कराये जाने, शेष 1 प्रतिशत एनलसिस में जोड़कर काटे जाने, निविदा तिथि पूर्व की भांति माह में दो ही दिन किये जाने, निविदा के अन्तिम तिथि और पहले अवकाश न हो इसका ध्यान रखे जाने, निविदा को निर्धारित समय के भीतर खोलकर अनबन्ध गठित किये जाने आदि विन्दुओं पर विचार किया गया।
ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित करते हुये महामंत्री गोविन्दनाथ पाण्डेय ने कहा कि विभाग द्वारा मनमाने ढंग से फाइनेन्सियल विड खोलने के बाद अनुबन्ध गठित करने में आना कानी किया जाता है। ठेकेदारों का आर्थिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक को नरेन्द्र सिंह, संजय श्रीवास्तव, जयन्त्री सिंह, रविन्द्र मिश्र आदि ने सम्बोधित करते हुये ठेकेदारों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि निविदा प्रक्रिया में मनमानी रोके जाने की जरूरत है। बैठक में प्रेम सागर गुप्त, चन्द्रेश सिंह, राकेश पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार, घनश्याम गुप्ता, रिकूं पाल, ओम प्रकाश पाण्डेय, रामचन्द्र सिंह, अशोक सिंह, अजमतुल्लाह, करीम अहमद, इन्द्रजीत सिंह, विजय यादव, राजन पाल, अर्जुन सिंह, जय प्रकाश, आर.के. पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, जगन्नाथ सिंह, भुवनेश सिंह, पवन पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, हरिनारायण दूबे, अरूण मिश्र, गोपाल सिंह आदि शामिल रहे।