मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ओडवारा पीएचसी पर फीता काटकर किया। उन्होंने निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाया जाए। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से लाभार्थी को जन सेवा केंद्र या आगामी जन आरोग्य मेले में लाया जाए। यहां पर आयुष्मान मित्र उनका गोल्डन कार्ड बनाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सभी लोगों को जांच एवं इलाज की सुविधा मिलती है। स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक लोगों को मेले में लेकर आएं ताकि उन्हें निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलो का उद्देश्य एक ही स्थान पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, साथ ही उन्हें निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे मेलो में सभी प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच भी की जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में सभी लोगों को जांच एवं इलाज की सुविधा मिलती है। स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक लोगों को मेले में लेकर आएं ताकि उन्हें निशुल्क इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलो का उद्देश्य एक ही स्थान पर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, साथ ही उन्हें निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे मेलो में सभी प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच भी की जाती है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सीके वर्मा ने बताया कि ओडवारा में कुल 105 मरीज डॉक्टर द्वारा देखे गए। इसमें से 56 महिलाएं, 30 बच्चे तथा 19 पुरुष हैं। 39 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई। आरोग्य मेले में डॉ० सूर्य प्रकाश, डॉ० वंदना तथा डॉ० प्रियंका एवं पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।