फिर तीन तलाक की शिकार हुई युवती

!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ

रााजधानी के हसनगंज कोतवाली में महिला ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है।महिला ने आरोप लगाया कि देवर के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला गया।

खदरा निवासी महिला की शादी 20 नवंबर 2016 में हुई थी। निकाह के कुछ दिन बाद ही दहेज में कार लाने का दबाव बनाए जाने लगा। आर्थिक परेशानी में घिरे महिला के पिता मांग पूरी करने में असमर्थ थे। इससे नाराज होकर महिला की ससुराल में पिटाई की गई। महिला के अनुसार 20 अप्रैल को देवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया था।

शिकायत करने पर आरोपी का पक्ष लेते हुए महिला को घर से निकाल दिया गया। मायके पहुंच कर पीड़िता ने परिवार को घटना की जानकारी दी। महिला के पिता ने दामाद को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह महिला को घर में लाने को तैयार नहीं हुआ। 14 जनवरी को महिला परिवार वालों संग दोबारा से ससुराल पहुंची। बातचीत के दौरान पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया।

बेटी का घर बचाने के लिए परिवार वाले प्रयास करते रहे। कोई नतीजा नहीं निकलने पर सोमवार को महिला ने हसनगंज कोतवाली पहुंच कर पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़ और मुस्लिम महिलाओं का अधिकार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form