महिला के साथ गैंगरेप में तीन हिरासत में

 


जौनपुर
 शहर कोतवाली  क्षेत्र के एक मोहल्ले से पिछड़ी जाति की   महिला को बहका फुसलाकर ले गये युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। उनके चंगुल से छूटने के बाद महिला ने कोतवाली पहुंचकर   एफआईआर दर्ज करायी । नगर के तूतीपुर मोहल्ले की   28 वर्षीया महिला   दो जनवरी को दोपहर लगभग दो बजे अपने घर से मल्हनी पड़ाव पर गयी हुई थी। वहीं बाइक पर सवार एक युवक उसे मिला और   अनाज देने का बहाना करके उसे अपने साथ ले जाकर एक अज्ञात स्थान पर रखा जहां उसके साथ तीन लोगों ने कई दिनों तक बलात्कार किया। सोमवार की शाम महिला किसी तरह इन दरिंदों के साथ से छूटकर अपने घर आई और पति को पूरी बात बतायी। महिला के दो बच्चे हैं।
  पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर शोहराब अली पुत्र मुनीर हसन निवासी मुफ्तीमोहल्ला, सलीम पुत्र इश्तेयाक अहमद निवासी भुड़कुड़हां थाना खेतासराय,नसीम पुत्र यासीन अली निवासी जमुनीपुर थाना सरायख्वाजा के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया। मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी ट्रेन पकड़कर कहीं भागने की फिराक में है और रसूलाबाद तिराहे से भंडारी स्टेशन की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने रसूलाबाद तिराहे पर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस ने पीडित महिला को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा और डाक्टरीय मुआइना कराया गया। पुलिस ने पीडित महिला को कलमबंद बयान के लिये न्यायालय भेजा है।  .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form