बस्ती
बस्ती जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बस्ती के अवकाश प्राप्त शाखा प्रबंधक ,बस्ती में सहकारिता आंदोलन को एक नई दिशा देने वाले तथा सामाजिक समरसता और सब में समन्वय के साथ सहकारिता का आंदोलन बढ़ाने के प्रेरणा स्रोत श्री रामाशीष राय का आज निधन हो गया। श्री राय को उनके परिजन उपचार के लिए रेफर करने पर लखनऊ ले जा रहे थे रास्तों में उन्हें वापस आना पड़ा। रात्रि में ही उनके निधन के समाचार से उनके शुभचिंतकों और परिजनों का घर पर तांता लगा रहा तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने व्यक्तिगत रूप से जाकर के श्री राय को श्रद्धांजलि दी।
ज्ञातव्य है कि श्री विपिन कुमार राय कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष और पुराना डाकखाना वार्ड से सभासद भी हैं ।उनकी लोकप्रियता और सदासयता के सभी लोग कायल हैं ।आज प्रात:,उनके बड़ी संख्या में दरवाजे पर श्रद्धांजलि देने वालों की लगे रहे ।अनेक सामाजिक संगठनों ने भी राय के कृतित्व व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उनको श्रद्धांजलि किया है।
प्रज्ञा प्रकाशन न्याय मार्ग बस्ती पर एक सामान्य औपचारिक कार्यक्रम में श्री राम आशीष राय को श्रद्धांजलि दी गई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा ईश्वर से निवेदन किया गया कि उनके परिजनों को अशोक घड़ी से उभार है श्री राय का अंतिम संस्कार उनके मऊजनपद स्थित आवाज के करीब पुण्य सलिला सरजू के तट पर दोहरीघाट में आज पूर्वाह ने संपन्न होगा ।.