साई महोत्सव का आयोजन!

 



बस्ती, 02 जनवरी 2021।
सांईं कृपा संस्थान के संयोजन में गौरीदत्त धर्मशाला में एक दिवसीय साईं महोत्सव का सफल आयोजन हुआ। बाराबंकी से आये साईंसेवक एमाशंकर जी महराज के सानिध्य में सम्पन्न हुये कार्यक्रम साईं कथा, परायण, मनोकामना सिद्धि महायज्ञ, साइंर् पालकी एवं भजन संध्या व विशाल भण्डारे में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उमाशंकर जी महराज ने कहा साईं का अवतार भाईचारे और परस्पर सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिये हुआ था।

उन्होने जरूरतमंदों की मदद के लिये कभी उनकी जाति या धर्म जानने की कोशिश नही की। सभी को एकता के सूत्र में बांधकर आजन्म समाजसेवा और देशभक्ति का पाठ पढ़ाते रहे। उमाशंकर जी महराज ने कहा वैसे तो साईं के उपदेश हर देश काल परिस्थिति में प्रासंगिक रहेंगे लेकिन मौजूदा देश काल परिस्थितियों में इसका महत्व और बढ़ गया है। उन्होने कहा सभी को साईं उपदेशों को स्वीकार और अंगीकार करने की जरूरत है। मुख्य यजमान एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कोरोना वायरस के भय के कारण काफी दिनों से कोई आयोजन नही हो रहा था। सांई भक्तों की खास पहल पर ये आयोजन भव्यता के साथ समान्त हुआ।

उन्होने कहा साईं का नाम ही सेवा से जुड़ा है। तमाम प्रकार की भक्ति से ज्यादा संतुष्टि सेवा से ही मिलती है। ऐसे में आयोजन को सफल बनाने में दिया गया सहयोग अनुकरणीय है। आयोजक मंडल की ओर से संत कुमार नंदन ने सभी श्रद्धालुओं व सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार जताया। कहां कड़ाके की ठंड के बावजूद सैकड़ों की संख्या में भकतों की मौजूदगी इस बात का प्रतीक है कि लोग साईं के उपदेश स्वीकार और अंगीकार करना चाहते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. प्रकाश श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र, विनोद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, रेनू पाण्डेय, ललिता श्रीवास्तव, तरूण श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, मनोज, सीमा श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, सूर्यनरायन गुप्ता, अनमोल श्रीवास्तव आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में विशिष्टजनों को मोमेन्टो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form