गणतन्त्र दिवस पर अनेकक स्मर्णीय कार्यक्रम होंगे

 


बस्ती 09 जनवरी 2021 
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विकास विभागों की झाकी, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्र्रम तथा गोष्ठी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगा। जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट में सम्पन्न हुयी तैयारी बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों को नया रूप दिया गया है। बैठक में उपस्थित संभ्रान्त नागरिको ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले कुछ कार्यक्रमों में न तो विभागीय अधिकारी भाग लेते है और न ही आमजन। इसकी मुख्य वजह उन्होने कार्यक्रमों के समय, स्थान में तालमेल न होने एवं उसके नीरस होने को बताया।  


जिलाधिकारी ने इसको गम्भीरता से लेते हुए गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में आवश्यक प्ररिवर्तन करते हुए गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को एक साथ भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहले ये दोनों कार्यक्रम अलग-अलग स्थान पर होते थे। गोष्ठी में जहाॅ विद्वान व्यक्तियों का सम्भाषण होंगा, वही दूसरी ओर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 02.30 बजे से प्रारम्भ होकर लगभग 03 घण्टे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस की संध्या को यादगार बनाने का प्रयास किया जायेंगा।


उन्होने बताया कि प्रातः 08.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जायेंगा, राष्ट्रगान होगा तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प लिया जायेंगा। प्रातः 09.00 बजे से जनपद मुख्यालय पर स्थित महापुरूषो की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया जायेंगा। प्रातः 09.30 बजे से पुलिस लाईन में झण्डा रोहण, मार्चपास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्टेडियम में आयोजित होने वाला कार्यक्रम स्थगित रहेंगा।
उन्होने बताया कि प्रातः 10.30 बजे ग्राम पैड़ा, नगर बाजार खास, अमोढा एवं छावनी में शहीद स्मारक स्थल पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण किया जायेंगा। 11.00 बजे से 12.00 बजे तक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एंव जिला कारागार, जिला अस्पताल एंव कुष्ठ आश्रम में मिठाई व फल का वितरण किया जायेंगा।
02.00 बजे से विकास विभागों की झांकी के साथ-साथ एनसीसी, होमगार्ड, पीआरडी द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया जायेंगा, जो स्टेडियम से शुरू होकर जीआईसी मैदान में समाप्त होंगा। 02.30 बजे से गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम को एक साथ भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित होंगा।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेसक्लब बस्ती में कवि संमेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जायेंगा। इन सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग संयोजक नामित किए गये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि गणतंत्र दिवस के दिन सभी बैंक खुलेंगे एंव झण्डारोहण होंगा। कोई भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय नही छोड़ेगा तथा कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी करायेंगा।
बैठक का संचालन एडीएम अभय कुमार मिश्रा ने किया। इसमें सीआरओ नीता यादव, सीओ गिरीश सिंह, पीडी आरपी सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डाॅ0 रोचस्पति पाण्डेय, अनवर हक, रामकुमार सिंह, डाॅ0 रधुवंशमडि त्रिपाठी, नीलम सिंह, पूजा पाल, सरदार जगवीर सिंह, जयन्त मिश्रा, स्कन्द शुक्ला, हरिओम प्रकाश, भवानीफेर शुक्ल, गणमान्य नागरिक एंव विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form