गोरखपुर 7 जनवरी 21 शासन के निर्देशानुसार मण्डल स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित कराया जायेगा। प्रतियोगिता के विजयी कलाकारों को 24-26 जनवरी की अवधि में नोएडा एवं लखनऊ में आयोजित उ0प्र0 दिवस के अवसर पर सहभागिता दी जायेगी। गोरखपुर मण्डल हेतु भोजपुरी लोक गायन विधा में प्रस्तुतिकरण किया जाना है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल स्तर पर 7 सदस्यीय समिति का गठन किया जाना है जिसमें मण्डलायुक्त अध्यक्ष अथवा मण्डलायुक्त द्वारा नामित अपर आयुक्त तथा अपर जिलाधिकारी, तीन सदस्य (मण्डलायुक्त द्वारा नामित कला क्षेत्र के तीन विशेषज्ञ, आकाशवाण्ी, दूरदर्शन अथवा विश्वविद्यालय से लिए जा सकते है)। इसके अतिरिक्त दो सदस्य (संस्कृति विभाग द्वारा नामित विशेषज्ञ विभागीय कर्मचारी/अधिकारी) एवं जिला सूचना अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
जिलाधिकारी ने बताया है कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी तक जिला सूचना कार्यालय गोरखपुर में व्यक्तिगत अथवा ई-मेल पदवितउंजपवदहाच/हउंपसण्बवउ पर भेजना होगा तथा फार्म जिला सूचना कार्यालय गोरखपुर एवं एवं संस्कृति विभाग बौद्ध संग्रहालय से प्राप्त किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगी कलाकारों को अपना स्वंय वाद्ययंत्र, वेष-भूषा तथा अन्य सामग्री जिसे प्रतियोगिता हेतु उचित समझा जायेगा, लाना होगा। प्रतियोगिता की अवधि अधिकतम 20 मिनट होगी। गायन दल में न्यूनतम 6 तथा अधिकतम 8 सदस्य होंगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नही है। प्रतियोगियों को प्रतियोगिता स्थल पर स्वंय अपने साधन से आना जाना होगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिस प्रतियोगिता में 5 से कम दलों के आवेदन प्राप्त होने पर प्रतियोगिता निरस्त कर दी जायेगी।