ससुराल से युवक वापस आया घर और फ़सरी लगा कर देदी जान !

 


 ससुराल से आकर युवक फांसंी पर झूना

जौनपुर
सुजानगंज थाना क्षेत्र के नाहरमऊ ग्राम सभा में एक युवक ने घर के छत के कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी अपनी जान दे दिया। बताते है कि छब्बीस वर्षीय  मोनू पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम सभा नाहरमऊ   अपने ससुराल से आने के पश्चात मंगलवार रात में फांसी लगा ली । परिजनो के अनुसार मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व सविता  पुत्री फूलचंद निवासी उग्रसेनपुर थाना फूलपुर जिला प्रयागराज से हुई थी।  सोमवार के दिन मृतक अपने ससुराल अपनी औरत की बिदाई कराने कह कर गया था । मंगलवार के दिन दोपहर ससुराल से आया है और उसी रात छत के कुंडी से रस्सी द्वारा फांसी लगा ली। मृतक युवक के एक ढाई वर्ष का पुत्र अर्जुन है । इस घटना से परिवार वह गांव में मातम छा गया है मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन दुकानों से ढाई लाख की चोरी
जौनपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के तारियारी गांव में बीती रात तीन दुकानों में चोरी हो गई । चोर दुकानों के शटर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और साढ़े ग्यारह हजार रूपये नकद सहित करीब ढाई लाख रूपये के सामान उठा ले गए । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । तारियारी गांव में यूनियन बैंक के पास सरौनी पूरब पट्टी के रामनारायण की कंप्यूटर ट्रेनिंग की, तारियारी गांव के संजय यादव की कॉपी किताब और बगहीं गांव के संदीप तिवारी की ब्यूटी पार्लर की दुकान है । सभी दुकानदार शाम को दुकानें बंद कर अपने अपने घर चले जाते हैं । बीती रात चोर दुकानों का ताला तोड़कर रामनारायण के कम्प्यूटर की दुकान से 8 लैपटॉप और एक इन्वर्टर बैटरी उठा ले गये। जबकि संजय यादव के कॉपी किताब की दुकान से बिक्री का साढ़े ग्यारह हजार रूपये नकद और 9 गड्डी रजिस्टर तथा संदीप तिवारी की दुकान से सात सौ रूपये नकद और दो लहंगा और अनेक कीमती कॉस्मेटिक सामान उठा ले गए । बुधवार को सबसे पहले संजय यादव दुकान पर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई उन्होंने सभी को घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। दुकानदारों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form