वाराणसी :
अपराधऔर अपराधीयों की प्रवृत्ति सदा विस्तारवाद की होती है।जो उसे हतोत्साहित करता है दोनो उसी के पीछे पड़ जाते है।अभी बस्ती को पुलिसकर्मियों ने गोरखपर में सँगठित गिरोह की तरह आचरण किया अब मोदी के संसदीय क्षेत्र में अभयारण्य समझ बदमाशो ने पत्रकार सुरेंद्र पांडेय और उनके बेटे पर गोलियों की बौछार कर हताहत कर दिया।दोनो को बीएचयू ट्रामा सेंटर मर भर्ती कर इलाज चल रहा है।
जनपद में अपराधियों का मनोबल फिर से बढ़ता दिख रहा है। अपराधी अपनी खौफ दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जैसा की चौबेपुर थाना अंतर्गत चिरईगांव में शनिवार की सुबह देखने को मिला। बेखौफ बदमाशों ने तड़के एक दैनिक अख़बार के स्थानीय पत्रकार सुरेंद्र पांडेय और उनके बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगों एवं चौबेपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को चिरईगांव पीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हे बेहतर ईलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार पुवाल को रखने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद सुरेंद्र के पड़ोसी दीपक मिश्रा द्वारा पत्रकार सुरेंद्र पांडेय और उनके बेटे पर ताबड़तोड़ फ़ाइरिंग की गई। गोलियों के तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौबेपुर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है और गोली मारने वाले की तलाश की जा रही है।
कानून व्यवस्था जब गोरखपुर और वाराणसी में इस हद तक है तो आगे राम जाने ।