बस्ती, 12 जनवरी
आगामी 14 जनवरी को भानपुर में पूर्व विधायक राजा लक्ष्तेश्वर सिंह की पुण्य तिथि विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई जायेगी। आयोजन की तैयारी को लेकर आज राजभवन पर बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई। राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह हमेशा सकारात्क सोच के साथ जनता के हितों के बारे में सोचते रहे। उनके विचारों को जीवंत बनाये रखने के लिये हर संभव कोशिश की जा रही है।
जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा समाजेसवा को लेकर चिंतन हमेशा राजभवन की कार्यशैली रही है। बैठक में अजय सिंह, रहमान खान, रवि तिवारी, राजन सिंह, चुन्नू राय, राना तिवारी, राय अंकुरम श्रीवास्तव, पप्पू यादव, वकास अहमद, सुजीत कुमार शुक्ला, शेर सिंह, धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे।
राधेश्याम चौधरी
राधेश्याम चौधरी