संतकबीरनगर
श्री राम लला के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करने को लेकर मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद् की मगहर नगर इकाई ने राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत एक भब्य शोभा यात्रा पूरे नगर में निकाला !चन्द्रगुत मौर्य महिला महाविद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
शंखनाद और जय श्रीराम की गूंज के साथ शोभा यात्रा काजीपुर चौराहे से सूती मिल, शेरपुर, पुलिस चौकी होते हुए रानी बजार, तकिया बाजार, सहित पुरे कस्बे में भ्रमण करते हुए पुनः काजीपुर चौराहे पर पहुंचा चन्द्रगुत मौर्य महिला महाविद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन
इस दौरान नगर के पूर्व चेयरमैन अश्वनी कुमार गुप्त ने कहा कि श्री राम लला कई वर्षों तक टेंट तंबू के नीचे रहे अब वह समय आ गया है कि नगर की जनता के साथ ही देश की जनता आगे आये और प्रभु श्रीराम के भब्य मंदिर में बढ़ चढ़ कर सहयोग करे !
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश मिश्रा ने कहा कि शोभा यात्रा के रूप में प्रभु राम के भक्तों की टोली घर घर जाएगी उन्होंने सभी से राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की ! शोभा यात्रा में खलीलाबाद संघ प्रचारक ऋषि जी, रंजीत कन्नोजिया, विजय प्रकाश कांदू, विजय गोस्वामी बैजनाथ वर्मा, कुबेर गुप्ता, संदीप वर्मा, धर्म्रन्द्र कुमार गौंड, अश्वनी मिश्र, डॉक्टर जगदीश गुप्त, वीरेंद्र पांडेय पवन यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रह