"बाइक से गिरकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत".

 




मिल्कीपुर, अयोध्या।
 इनायतनगर थाना क्षेत्र के बरम बाबा देवस्थान के सामने सड़क पर हुए गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक सवार  आंगनबाड़ी कार्यकत्री गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल कार्यकत्री को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान कार्यकत्री की मौत हो गई है। 
बताया गया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्कीपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती वंदना सिंह (50) पत्नी अवधेश सिंह उर्फ कल्लू बीते शनिवार को अपने बड़े बेटे के साथ बाइक से फैजाबाद गई थी। जहां से वह देर शाम करीब 6 बजे अपने घर वापस लौट रही थी। 
वह इनायतनगर थाना क्षेत्र के फैजाबाद रायबरेली रोड स्थित बरम बाबा देवस्थान के पास पहुंची थी कि सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों में बाइक अनियंत्रित हुई। जिसके चलते उनके हाथ में पकड़ा गया सामान गिरने लगा। जिसे बचाने के चक्कर में वह बाइक से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई।
 मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन लखनऊ स्थित सहारा हॉस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान कार्यकत्री वंदना सिंह ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती वंदना सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की ब्लॉक नेत्री भी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form