शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना प्रशासन का काम

 


बस्ती 
 जनवरी 2021 सू०वि०, पंचायत चुनाव की शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने के लिए अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया है। अपने चेंबर में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान गांव में अनुपलब्ध तथा मृतक लोगों के नाम सूची से हटाए नहीं गए हैं, जिसके कारण मतदाता सूची में बहुत अधिक मतदाता हो गए हैं।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव में कर्मचारी तैनात करके तैयार की गई मतदाता सूची का सत्यापन कराएं तथा अपात्र पाए गए एवं मृतक लोगों का नाम उसमें से हटाया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, आनंद श्रीनेत, नीरज प्रसाद पटेल, तहसीलदार पवन जयसवाल, देवकीनंदन त्रिपाठी, विनोद सिंह, तथा चंद्रभूषण प्रताप उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form