समय वद्ध निस्तारण अच्छे प्रशासन की पहली शर्त... कलक्टर बस्ती

 


बस्ती 28 जनवरी 

, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। डिफाल्टर श्रेणी में शिकायत पर रहने पर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि कुल 4555 मैसेज, 4526 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। शेष 29 शिकायतें समय के अंतर्गत है। उन्होंने निर्देश दिया कि डिफाल्टर होने से पहले इन शिकायतों का भी निस्तारण सुनिश्चित करें।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि मुख्यमंत्री संदर्भ 42, जिलाधिकारी संदर्भ 303, संपूर्ण समाधान दिवस संदर्भ 54, ऑनलाइन प्राप्त संदर्भ 1488, मंडलायुक्त संदर्भ 11, भारत सरकार से प्राप्त 156, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ 2498 प्राप्त हुए हैं। बैठक का संचालन एडीएम अभय कुमार मिश्र ने किया। बैठक में विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form