बनकटी, बस्तीः
मथौली स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ
महाविद्यालय के संस्थापक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वंशराज मौर्य ने मार्च फ़ास्ट की सलामी लेते हुए किया। प्रबन्धक व सभासद डॉ अनिल कुमार मौर्य ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तन्दुरूस्ती लाख नियामत है। खेलकूद और नियमित व्यायाम हमे निरोगी काया प्रदान करते हैं।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य डॉ अनिता मौर्या ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में एक दूसरे के प्रति परस्पर सहयोग की और टीम भावना का विकास होती है। क्रीड़ाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि कबड्डी 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, गोल क्षेपण, ऊंची कूद, लम्बी कूद खेलों का आयोजन किया गया। रेफरी का कार्य डॉ सुनील कुमार गौतम ने किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान निशा, द्वितीय कुसुम लता, तृतीय स्थान नेहा पांडेय ने प्राप्त किया।
200 मीटर में प्रथम गीता यादव, द्वितीय रोशनी, तृतीय स्थान खुशबू ने हासिल किया तथा ऊंची कूद में प्रथम रेनु निषाद, द्वितीय शालिनी पाल तृतीय में चांदनी यादव। वहीं कबड्डी में मुस्कान टीम विजयी रहीं, लम्बी कूद में सोनिया चौधरी, चाँदनी यादव व कुसुम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला क्षेपण में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पर क्रमशः रेनु निषाद, साधना यादव, अंतिमा रही। इस अवसर पर विवेकानंद शुक्ल, श्रीमती सरोज मौर्य, सुधीर मोहन त्रिपाठी, सुनील कुशवाहा, श्रीमती श्रृंखला पाल, ज्योति सिंह, नीलम गुप्ता, श्रेया पांडेय, शिखा पांडेय, राजीव कुमार, अखंड पाल आदि मौजूद रहे।
महाविद्यालय के संस्थापक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वंशराज मौर्य ने मार्च फ़ास्ट की सलामी लेते हुए किया। प्रबन्धक व सभासद डॉ अनिल कुमार मौर्य ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तन्दुरूस्ती लाख नियामत है। खेलकूद और नियमित व्यायाम हमे निरोगी काया प्रदान करते हैं।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य डॉ अनिता मौर्या ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में एक दूसरे के प्रति परस्पर सहयोग की और टीम भावना का विकास होती है। क्रीड़ाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि कबड्डी 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, गोल क्षेपण, ऊंची कूद, लम्बी कूद खेलों का आयोजन किया गया। रेफरी का कार्य डॉ सुनील कुमार गौतम ने किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान निशा, द्वितीय कुसुम लता, तृतीय स्थान नेहा पांडेय ने प्राप्त किया।
200 मीटर में प्रथम गीता यादव, द्वितीय रोशनी, तृतीय स्थान खुशबू ने हासिल किया तथा ऊंची कूद में प्रथम रेनु निषाद, द्वितीय शालिनी पाल तृतीय में चांदनी यादव। वहीं कबड्डी में मुस्कान टीम विजयी रहीं, लम्बी कूद में सोनिया चौधरी, चाँदनी यादव व कुसुम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला क्षेपण में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पर क्रमशः रेनु निषाद, साधना यादव, अंतिमा रही। इस अवसर पर विवेकानंद शुक्ल, श्रीमती सरोज मौर्य, सुधीर मोहन त्रिपाठी, सुनील कुशवाहा, श्रीमती श्रृंखला पाल, ज्योति सिंह, नीलम गुप्ता, श्रेया पांडेय, शिखा पांडेय, राजीव कुमार, अखंड पाल आदि मौजूद रहे।