आर्थिक तंगी के चलते अधेड़ ट्रेन से कट मरा

 




जौनपुर
खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी आर्यनगर निवासी एक अधेड़ ने बुधवार को पारिवारिक कलह से उब कर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी आर्यनगर निवासी 55 वर्षीय आशा पांडेय पुत्र स्वर्गीय रामदुलार पांडे आर्थिक रूप से परेशान रहता था । परिवार में जीविका का कोई ठोस साधन नहीं था। इससे इधर काफी दिनों से वह तनाव में चल रहा था। इसी वजह  से उसके पुत्र व परिवार के लोग आए दिन विवाद करते रहते थे। बुधवार की सुबह छह  बजे परिजनों की नाराजगी से ऊब कर वह वाराणसी अयोध्या रेल प्रखंड पर खेतासराय शाहगंज के बीच गोरारी गांव के पास दलित बस्ती के पास ट्रेन से कटने के लिए दौड़ पड़ा। 
इस दौरान वहां शौच के लिए गये दलित बस्ती के लोगों ने उसे समझा-बुझाकर   पकड़ लिया, और घर पहुचा दिया, लेकिन जब वह घर पहुंचा तो परिजन फिर उससे विवाद करने लगे  जानकारों का कहना है कि परिजन उसे ताना देने लगे । घर वालों की प्रताड़ना से ऊब कर दुबारा उक्त रेलवे लाइन पर आ कर छुप कर बैठ गया । इस दौरान अयोध्या की ओर से वाराणसी को जा रही एक ट्रेन के सामने वह कूदकर जान दे दिया।   पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form