मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम घुरेहटा निवासी विन्ध्यादीन विश्वकर्मा का लड़का अखिलेश विश्वकर्मा उर्फ गब्बर (27) विगत 21 दिसंबर को घर से साइकिल लेकर निकला था। अभी तक वापस घर नहीं आया।
अखिलेश की मां प्रभावती ने बताया कि उनके बेटे का रंग सांवला है तथा सफेद पैंट एवं काली जैकेट व जूता पहने हुए है। परिजनों द्वारा अखिलेश को नाते- रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की गई।जब वह नहीं मिला तो युवक की मां प्रभावती ने इनायतनगर कोतवाली में अखिलेश की गुमशुदगी की तहरीर दी। इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।.