मनबढो ने पिता पुत्री को पीटा, नहीं दर्ज किया एफआईआर

 




जौनपुर
 थानों पर पीड़ितों की फरियाद सुनकर मामले दर्ज नहीं किये जा रहे है और नतीजा सामने आ रहा है कि विभिन्न थाना क्षेत्र के कई दर्जन लोग अपने परिजनों

के साथ न्याय पाने की आस में गुहार लगाने जिला मुख्यालय पर आते है जहां अधिकतर प्रकरणों में उन्हे निराशा ही हाथ नहीं लगती। थानों से कार्यवाही न होने पर  कप्तान के पास आने वाले कहा जाय यह सवाल उठाया जा रहा है।  शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के समैसा गांव 55 वर्षीय पतिराम पुत्र लौटू ने पुलिस अधीक्षक से शुक्रवार को बताया कि बीते पांच जनवरी को अभिषेक व सुनील पुत्र छंगूलाल, सचिन पुत्र अनिल आदि ने उन्हे अकारण गालियां दी मना करने पर लाठी डण्डा से हमला कर बुरी तरह से मारे पीटे शोर सुनकर उनकी पुत्री आयी तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया काफी लोगोे के एकत्रित होने और बीच बचाव करने पर उसे बचाया जा सका। उसका हाथ टूट गया है और पुत्री को भी कई जगह चोटे आयी है। घटना सुचनपा थाना को दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। कई जाने के बाद पुलिस ने मेेडिकल नहीं कराया। अब हालत यह है कि पीटने वाले फिर से धमकी दे रहे है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त किया कि पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया तो उसके साथ अनहोनी हो सकती है।

इसी प्रकार जौनपुर  सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दारुनपुर में   तीन लोगों पर पट्टीदारों द्वारा  कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर तीनों को घायल कर दिया गया । घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से   गया जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घायल युवक की माँ ने बताया कि विवादित जमीन पर लकड़ी काटने को लेकर पट्टीदारों ने मिलकर कुल्हाड़ी से राहुल पाठक पुत्र महेश कुमार पाठक, मदन पाठक पुत्र महेश कुमार पाठक सुरेश पाठक पुत्र श्याम नरायण पाठक पर किया जानलेवा हमला। तीनों घायल व्यक्तियों को 108 एम्बुलेंस की मदद से लाया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form