जौनपुर, जेल में दो गुटों में भिड़त, अफरातफरी

 




 जौनपुर
जिला जेल में सोमवार को बंदियों के दो गुटों में    भिडन्त हो ़गया जिससे वहां अफरातफरी मच गयी। दोनों गुट मारपीट करने लगे। सूचना के बाद   बड़ी संख्या में पुलिस जेल पहुंची और एक-एक बैरकों की तलाशी ली गई। काफी देर तक फोर्स मौके पर तैनात रही, ताकि फिर से बंदियों के बीच मारपीट शुरू न हो जाए।   सोमवार की दोपहर जेल अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर जेल में तत्काल फोर्स भेजने के लिए मदद मांगी। कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र दुबे, लाइन बाजार थानाध्यक्ष सहित भारी फोर्स के साथ जेल में पहुंची। इसके बाद उन्होंने बैरकों में तलाशी का शुरू कर दिया।
 कुछ स्थानों पर बंदियों ने बैरक में ईंट, पत्थर इकट्ठे किए थे। उन्होंने वहां से ईंट-पत्थरों को बाहर निकाला। करीब एक घंटे तक जांच की, उसके बाद एएसपी, सीओ जेल से बाहर निकल आए। लेकिन फोर्स अंदर ही डटी रही।  अधिकारी का कहना है मारपीट में कोई भी कैदी घायल नहीं हुआ है। बंदियों के बीच विवाद किस बात पर हुआ था, और किसके बीच था। यह अभी जांच का विषय है। इसकी लिखित रिपोर्ट जेल प्रशासन से मांगी गई है।  .

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form